देखो मुल्क मराठों का ये, यहाँ शिवाजी डोला था!
देखो मुल्क मराठों का ये,
यहाँ शिवाजी डोला था!
मुगलों की ताकत को
जिसने तलवारों पे तोला था!
हरपर्वत पर आग लगी थी,
हर पत्थर इक शोला था!
बोली हर हर महादेव की,
बच्चा बच्चा बोला था!
बच्चा बच्चा बोला था!
शेर शिवाजी ने रखी थी,
लाज हमारी शान की!
इस मिट्टी से तिलक करो,
ये मिट्टी है बलिदान की!…. !!
जय जिजाऊ
जयशिवराय!!
- अनामिक
No comments:
Post a Comment